एक ऐसा गेम जिसके कारण खुल रहा पति पत्नियों का पोल- Khel Khel mein trailer

अपनी कॉमेडी फिल्मों में सफलता के कारण मशहूर एक्टर अक्षय कुमार की एक नई मूवी ‘Khel Khel mein’ का ट्रेलर 2 अगस्त को रिलीज हुआ है। यह एक कॉमेडी फिल्म है। लगातार बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो रही अक्षय की फिल्में फैंस को निराश कर रही थी। ऐसे में फैंस यह उम्मीद लगा रहे हैं कि यह फिल्म उनके लिए उम्मीद की किरण साबित हो सकती है, फिल्म का ट्रेलर आने के बाद फैंस में एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है।

‘खिलाड़ी कुमार’ नाम से मशहूर अक्षय की ये इस साल की तीसरी बड़ी फिल्म है। इससे पहले ‘बड़े मियां छोटे मियां’ और ‘सरफिरा’ पहले ही रिलीज हो चुकी है। यह फिल्म 15 अगस्त को हमें सिनेमाघर में देखने को मिलेगी। यह एक मल्टी स्टारर कॉमेडी फिल्म है।

फिल्म की कहानी

इस फिल्म की कहानी में कुछ दोस्त एक दूसरे को एक पार्टी में इनवाइट करते हैं। औरतों के सुझाव पर एक गेम खेला जाता है जिसके लिए हसबैंड वाइफ का एक ग्रुप बनता है। इस गेम में सबके फोन अनलॉक करके टेबल पर रख दिए जाते हैं और जिसका भी कॉल या मैसेज अगर आता है तो तो सभी लोग जो वहां पर उपस्थित है उसे सुन सकेंगे। जिसके कारण एक के बाद एक लोगों की पोल खुलने लगती है। और हर कोई उसमें फंसता चला जाता है।

अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा ‘खेल-खेल में दोस्ती और प्यार का रंग चढ़ेगा। मस्ती और मजाक, सब कुछ मिलेगा’।

निर्देशक और लीड एक्टर्स

इस फिल्म का डायरेक्टर मुसद्दर अजीज है। ‘हैप्पी भाग जाएगी’ और उसी का सीक्वल ‘हैप्पी फिर भाग जाएगी’ इन्ही के द्वारा निर्मित फिल्म है। ये फिल्म अपनी मजेदार कहानियों के लिए जानी जाती हैं।

यह एक मल्टीस्टारर फिल्म है जिसमें अक्षय के अलावा वाणी कपूर, फरदीन खान, तापसी पन्नू, आदित्य सील, अम्मी विर्क, और प्रज्ञा जेसवाल जैसे एक्टर्स लीड रोल में है।

इस फिल्म के 3 गाने रिलीज हो चुके है।

Leave a Comment